देश

national

गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने से ठेकेदार डेंगू मरीज की मौत

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



राघवेंद्र शुक्ला

पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, हो रही है पूछताछ

प्रयागराज। जिले में डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ ही अब प्लेटलेट्स के नाम पर काली कमाई का भी मामला सामने आने लगा। सोहबतियाबाग निवासी सौरभ त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि उसके बमरौली निवासी बालू ठेकेदार जीजा की मौत बमरौली के एक निजी अस्पताल में गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने से हुई है। सौरभ का कहना है कि उसने जार्जटाउन थाने में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। सौरभ का कहना है कि उसकी बहन की शादी तीन साल पहले बमरौली निवासी प्रदीप पांडेय के साथ हुई। कुछ दिन पहले प्रदीप की तबीयत बिगड़ी तो उसे बमरौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे प्लेटलेट्स की जरूरत बताई गई। प्लेटलेट्स नौ हजार पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन से लोगों ने प्लेटलेट्स दिलाने का दावा किया।आरोप है कि प्रदीप के परिजनों से पांच हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्लेटलेट्स दी। तीन यूनिट चढ़ने के बाद प्रदीप की हालत बहुत खराब हुई तो परिवार वाले जार्जटाउन के एक अस्पताल में लाए, जहां जांच के बाद मालूम चला कि प्रदीप की नसें फट गईं और खून जम गया है। यही प्रदीप की मौत हो गई। प्रदीप की तीन महीने की बेटी कावेरी भी डेंगू से पीडित होने के कारण सिविल लाइंस के एक अस्पताल में भर्ती है। प्रदीप की पत्नी  के भाई सौरभ का दावा है कि एक यूनिट प्लेटलेट्स उनके पास है, जो एकदम पतली है, जिसकी वो जांच कराएंगे।

जो प्लेटलेट्स दी गई है, उस पर पर्ची एसआरएन अस्पताल की है। इस आरोप पर पुलिस ने दो लोगों को उठाया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। निजी अस्पताल में नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने का मामला सामने आया है। अगर ऐसा है तो प्रकरण गंभीर है। पुलिस की टीम को निर्देश दिया है कि प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी 

फर्जीवाड़े के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी है। दो संदिग्ध पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ चल रही है ।कोई भी इस प्रकरण में कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी  

ये प्लेटलेट्स हमारे कॉलेज की नहीं है। हमारे यहां कॉलेज का लोगो लगा है। कोई व्यक्ति बाहर क्या करता है इसके लिए क्या कहा जाए। वो जांच कराएं हमारा पूरा सहयोग होगा। ये किसी ने उन्हें गलत तरीके से दिया है। डॉ. वत्सला मिश्र

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'