राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 135 शिकायतें आई एक का भी नहीं हुआ समाधान। समाधान दिवस में कोटेदार के खिलाफ महिलाओं ने लगाया आरोप यह पूरा मामला प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के गजापुर टिकारी गांव की सैकड़ों महिलाओं ने बारा तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर एसडीएम बारा शुभम सिंह यादव को दीया प्रार्थना पत्र टिकरी गांव की महिलाओं का कहना है कि कोटेदार वीरेंद्र कुमार अंगूठा लगवा कर खाद्यान्न नहीं वितरण करता खाद्यान्न वितरण भी करता है तो कम खाद्यान्न देता है इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है वहीं उप जिला अधिकारी बारा ने जांच कर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वर्तमान कोटेदार एवं पूर्व कोटेदार में विवाद चल रहा है अधिकतर ग्रामीण वर्तमान कोटेदार के पक्ष में हैं दोनों कोटेदार सगे भाई हैं वही समाधान दिवस में फरियादियों की लगी लाइन समाधान दिवस में एक मामला सास द्वारा विधवा बहू को प्रताड़ित करने का आया शिकायतकर्ता विनीता देवी पत्नी स्वर्गीय सोनू केसरवानी निवासी ग्राम बेमरा थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज का रहा जिसमें विनीता देवी ने अपनी सास पर आरोप लगाया कि पति के मरने के बाद उनकी सास एवं देवर काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे हैं कुछ सप्ताह पहले शिकायतकर्ता अपने ससुराल से मायके गई हुई थी जब वह वापस लौट कर आई तो उसकी सास ने भगा दिया और घर में ताला बंद कर दिया महिला की सास अपने छोटे बेटे के साथ शंकरगढ़ में रहती है भुक्तभोगी की एक 6 वर्ष की बेटी भी है उपरोक्त महिला अपने 6 वर्ष की बेटी को लेकर दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर है उक्त मामले में उप जिलाधिकारीबारा शुभम यादव ने थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ को आदेशित कर परित कार्रवाई करने का आदेश दिया कुछ अधिकारी तो केवल मोबाइल चलाने में व्यस्तरहे फरियादी आते और अपनी फरियाद सुना कर चले जाते संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी शुभम यादव तहसीलदार गणेश शंकर सिंह क्षेत्राधिकारी बारा संतलाल सरोज नायब तहसीलदार रविकांत द्विवेदी सीएससी जसरा तरुण पाठक बी डी ओ जसरा सपना अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Today Warta