राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा प्रयागराज। बारा तहसील के विकासखंड शंकरगढ़ के गाढ़ा कटरा में लगभग 200 बीघे का एक पहाड़ है, पहले यहाँ हरे भरे जंगल हुआ करते थे लेकिन सिलिका सैंड की माइनिंग की वजह से जंगल तो कट ही गए, यह पूरा पहाड़ ही खाली हो गया। अब सिलिका सैंड की माइनिंग बन्द हो गई है और पौधरोपण का कार्य तेजी से चल पड़ा है। ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ने कहा है कि यह अपने आप में ऐतिहासिक मिनी फॉरेस्ट होगा,इसका नाम "जन-अरण्य" दिया गया है। उक्त जानकारी प्रयागराज फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक शेखर पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के सदस्य विजय शुक्ला एवं कालेश्वर मिश्र के साथ स्थानीय स्तर पर स्वयं शशांक शेखर पाण्डेय शंकरगढ़ ब्लाक के गाढ़ा कटरा,खान सेमरा, मेजा के कोंहड़ार खेल मैदान में स्वयं जाकर वृक्षारोपण किया और 'जन-अरण्य' की देखभाल करने का संकल्प लिया। तत्कालीन मंडलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल का आग्रह था कि हम कुछ ऐसा करें कि प्रयागराज में प्रतिवर्ष हो रहे वृक्षारोपण से सर्वाइकल रेट अधिक से अधिक रहे। बताया कि सम्बन्धित लोगों ने संजय गोयल के निर्देश पर यमुनापार की जमीन का सर्वे कराया,जिसमें लगभग 10 लोकेशन दिखाई गई थी। मेजा,उरुवा और शंकरगढ़ में कुल छह लोकेशन फाइनल की गई।जो कि शंकरगढ़ में महत्त्वपूर्ण स्थल गाढ़ा कटरा को चयनित किया गया।

Today Warta