राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा प्रयागराज। बारा तहसील के विकासखंड जसरा के टिकरी कला गाँव के कोटेदार के द्वारा पिछले चार महीने से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। खाद्यान्न देने के नाम पर ग्रामीणों से फिंगर मशीन पर फिंगर लगवा लिया जाता है और अँगूठा लगवाने के बाद भी जब कोटेदार द्वारा खाद्यान्न नही दिया गया तो कोटेदार के घर पहुंचकर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया। कोटेदार ने ग्रामीणों को एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसा देने की धमकियां देने लगा। मजबूर होकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा का घेराव किया। कोटेदार की धमकी से डरे-सहमे ग्रामीणों ने काफी संख्या में उपजिलाधिकारी से जाँच पड़ताल कर कठोर कार्यवाही की माँग की। तहसील बारा में शिकायत करने पहुंची सुम्मारा देवी ने बताया कि कोटेदार वीरेन्द्र कुमार के द्वारा पहले अँगूठा लगवा लिया जाता है,और खाद्यान्न माँगने पर गाली गलौज और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है।
गाँव के मंगला प्रसाद ने बताया कि विगत 4 महीने से कोटेदार के द्वारा राशन वितरण नहीं किया गया और माँगने जाने पर मुकदमा दायर करने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी बारा शुभम यादव के द्वारा आपूर्ति निरीक्षक को जाँच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया।

Today Warta