प्रयागराज : यमुनापार के #मांडा क्षेत्र के मुरलीपुर (चौका) कस्बे में गुरुवार की रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल व टेलीकाम दुकान के संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर मारपीट करने के बाद ढाई लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। दोनो दुकानें पश्चिम #बंगाल के नदिया जिला स्थित पानपुर निवासी डा. राजीव विश्वास की हैं। उन्होंने बताया कि दरवाजा खुलते ही दो बदमाशों ने उनको तमंचे के बट से जख्मी करने के बाद अलमारी में रखे दो लाख से अधिक नकदी लेकर भाग निकले। भागते समय बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कांबिंग की लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस लुटेरों की तलाश #सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।



Today Warta