प्रयागराज : सितम्बर से लेकर अब तक लगातार हो रही भारी बाारिश से यूपी के 21 जिले भीषण त्रासदी की मार झेल रहें है। अब प्रयागराज का नाम ही इसमें जुड़ने की ओर है। बीते 24 घंटों में जल स्तर में रिकार्ड बढ़ोतरी अगर यूँ ही जारी रही तो शहरवासियों को फिर से बाढ़ की त्रासदी झेलने पड़ सकती है। वहीं छतनाग में गंगा का जलस्तर 79.58 मीटर रिकार्ड किया गया। बीते 24 घंटों में यहां 42 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई। वहीं नैनी में यमुना का जल स्तर 80.14 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां 24 घंटे में छह सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण कछारी इलाकों के लोग परेशान हैं। एक बार फिर निचले इलाकों में लोगों ने घर के समान समेटने शुरू कर दिए हैं। सिंचाई विभाग बाढ़ प्रखंड के अफसरों का कहना है कि बारिश के कारण जलस्तर में यह बढ़ोतरी हो रही है।

Today Warta