देश

national

प्रयागराज में जंगली सुअरों के शिकार के लिए रखे बम से दो घायल

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta




प्रयागराज : मेजा थाना क्षेत्र की पहाड़ी पर भेड़ चराने गए दो लोग बिस्फोटक पदार्थ की चपेट मे आकर घायल हो गए। सूचना पाकर एसएसपी शैलेश पांडेय दलबल समेत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है।उनकी हालात खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लखन पाल (40)निवासी सोनवर्षा मेजा व  विशाल पाल (18)बिगहना मेजा मेजा पहड़ी पर भेड़ बकरी चराने गए थे।एक जगह उन्हें पान के पत्ते मे लिपटी कुछ वस्तु दिखी जिस पर उन लोगों ने लाठी से हटाना चाहा तभी तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। एसएसपी ने बताया की जंगली सुअरों  के शिकार के लिए पान के पत्ते में लपेट कर बम रखने की बात सामने आयी है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही रही है।बिस्फोट की जांच के लिऐ बीडीएस टीम मौके पर पहुंची है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'