रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से संगमनगरी में शोक की लहर दौड़ गई। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद प्रयागराज के लिए उनके योगदान को याद किया जा रहा है। मुलायम सिंह यादव से जुड़ा प्रयागराज का यह संस्मरण वर्ष 2004 का है।शहर के रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर मैदान में अपार भीड़ जुटी थी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को यहां जनसभा को संबोधित करना था। जैसे ही उनका हेलीकाप्टर जनसभा स्थल के ऊपर मंडराया, नीचे मौजूद कार्यकर्ताओं ने आवाज लगाई, जिसका ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’। यह नारा तब तक लगता रहा, जब तक मुलायम सिंह यादव मंच पर नहीं पहुंच गए।जनसभा स्थल पर मौजूद भारी भीड़ देखकर मुलायम सिंह यादव गदगद थे। बार-बार लग रहे इस नारे को सुनकर नेताजी बोले हमारा जलवा आपकी सभी की वजह से कायम है। आपका जलवा कायम है। मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने बताया कि उन्होंने ही संगम किनारे किला में अक्षयवट जनता के लिए खोलने की पहल की थी। सपा के नेता केके श्रीवास्तव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने ही यमुनापार में एक साथ तीन विद्युत उत्पादन केंद्र बनाने का निर्देश दिया था।
बारा, मेजा में विद्युत उत्पादन केंद्र बन गया। किसानों के विरोध के कारण करछना में निर्माण रुक गया। मुलायम सिंह की पहल पर एनटीपीसी और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड ने मेजा में बिजली उत्पादन का संयुक्त उपक्रम लगाया।

Today Warta