देश

national

खजरा गांव में दो माह से गुल है बिजली

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



ग्रामीणों ने लामबंद होकर डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। तहसील तालबेहट के ब्लाक बार अंतर्गत ग्राम खजरा निवासी ग्रामीणों ने लामबंद होकर विगत दो माह से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त होने को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम खजरा में विगत 2 माह पूर्व हुयी बारिस के कारण तार व खम्बा टूट जाने से विद्युत व्यस्था पूर्णत: ध्वस्त हो चुकी है, जिस कारण ग्राम में विगत 2 माह से बिजली है। वर्तमान में वर्षा का मौसम चल रहा है तथा बिजली न होने के कारण ग्रामवासियों भारी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है तथा लाईट न होने के कारण ग्राम में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित है, समस्त ग्रामवासी प्रभावित है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विद्युत विभाग को अवगत कराया है किन्तु समस्या बनी हुयी है। आगामी समय में दिवाली का पर्व आ रहा है। ऐसी स्थिति में ग्राम में सुचारू रूप से विद्युत लाईन सही करायी जाने की आवश्यकता पर बल दिया। ज्ञापन में देते समय ग्राम प्रधान लाड़ले, गोदन राजा, हरेन्द्र राजा, धूप सिंह, नाहर सिंह, नरेन्द्र सिंह, रामकिशोर, हरीराम, राजाराम, गिरधारी, बाबूलाल, राकेश, शिवराज, रमेश, माखनलाल, यश राजा, राजू राजा, नंदलाल, रतनलाल, भगवानदास, रामप्रकाश, राजकुमार, आनंद चंदेल, सीताराम, धनीराम आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'