देश

national

फार्म 19 भरकर कार्यालय में जमा करायें शिक्षक

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र

ललितपुर। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामप्रवेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत है कि विधान परिषद के खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है। जिसके अन्तर्गत 01 नवम्बर 2022 को 03 वर्ष अथवा अधिक का अध्यापन पूर्ण कर चुके शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु पात्रता रखने वाले शिक्षकों द्वारा फार्म 19 भरकर प्रधानाचार्या की संस्तुति सहित अग्रसारित कराकर एवं अधोहस्ताक्षरी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर जमा कराये जाने हैं। उपरोक्त प्रक्रिया हेतु 07 नवम्बर 2022 की तिथि निर्धारित है। खेद का विषय है कि अद्यावधि तक आपके संस्थान में कार्यरत उपरोक्तानुसार पात्रता रखने वाले शिक्षकों के फार्म 19 आपकी संस्तुति सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रतिहस्ताक्षरित किये जाने हेतु प्रस्तुत नहीं किये जा रहे है। उपरोक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने संस्थान में कार्यरत उपरोक्तानुसार पात्रता रखने वाले शिक्षकों के फार्म 19 अतिशीघ्र अधोहस्ताक्षरी से प्रतिहस्ताक्षरित कराये जाने हेतु इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता / विलम्ब क्षम्य न होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'