देश

national

पुलिस ने हत्या के वांछित चार अभियुक्त को आलाकत्ल समेत किया गिरफ्तार

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना पुरवा पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित चार अभियुक्तों को अपराध में प्रयुक्त की गयी दो अदद कुल्हाड़ी व एक अदद बांका आलाकत्ल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 1 अक्टूबर को वादी कृष्णपाल यादव पुत्र सज्जनलाल यादव निवासी ग्राम चेतरा थाना पुरवा में थाना पुरवा पुलिस को लिखित तहरीरी सूचना दी गई कि 1 अक्टूबर को मेरे भाई रामकरन घर से 6 बजे शाम को मर्दनखेड़ा गये हुए थे। वहाँ से अपनी मोटर साईकिल HF डिलक्स रंग लाल गाडी नं0- UP 32 JH 7929 से वापस घर समय करीब 8 बजे

 रात आ रहे थे। ग्राम चेतरा व इब्राहिमपुर के मध्य रामसिंह के खेत के पास पहले से ही घात लगाये बैठे हुए थे। अनिल राजपूत, मनोज राजपूत पुत्रगण रामखेलावन, राजेन्द्र राजपूत पुत्र सुरेश राजपूत, रामसागर पुत्र राजू राजपूत, सरवन राजपूत पुत्र रामकिशुन ने मेरे भाई रामकरन यादव को घेर कर एक राय होकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी हैं। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अब तक की तमामी विवेचना, बयान गवाहान, आदि उपलब्ध साक्ष्यों से घटना में चांद आलम पुत्र मोहम्मद नहीम निवासी मर्दनखेड़ा थाना पुरवा का नाम अभियोग की घटना में नामित अभियुक्तों के साथ मिलकर कारित करने में आया है। जिसमे वांछित अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी। जिस पर शुक्रवार को मुखबिर खास सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स के नामित अभियुक्तगण अनिल राजपूत, मनोज राजपूत पुत्र रामखेलावन, राजेन्द्र राजपूत पुत्र सुरेश राजपूत, चांद आलम पुत्र मो0 नहीम निवासीगण चेतरा थाना पुरवा को तौरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही से अपराध में प्रयुक्त की गयी दो अदद कुल्हाडी व एक अदद बांका आलाकत्ल साथ बरामद किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'