देश

national

पोषण ट्रेकर एप पर फीडिंग में जिला उन्नाव अव्वल

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव | बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद में  सुपोषण में वृद्धि TV के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं । जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं | जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पोषण टैकर एप में फीडिंग में जनपद ने लगातार छठी  बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | कुल 3352 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शून्य से पाँच साल तक की आयु के  2,26,899 पंजीकृत बच्चों का वजन एवं लम्बाई लेकर पोषण टैकर ऐप पर फीडिंग की गयी। इसी प्रकार पोषण टैकर ऐप पर आधार फीडिंग एवं सीडिंग में भी कुल पंजीकृत 271621 लाभार्थीयों में से 270399 का आधार प्रमाणीकरण किया जा चुका है। जिसमे  भी जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पोषण ट्रेकर एप आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन पर अपलोड किया गया है | पोषण ट्रेकर एप में गर्भवती, शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारी फ़ीड की जाती है | बच्चों का  वजन और लंबाई नापकर उसकी फीडिंग पोषण ट्रेकर एप पर की जाती है|  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'