इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
अवैध धन वसूली की शिकायत के लिए तत्कान निम्न नम्बरों पर करें सम्पर्क
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी ने कार्यालय ज्ञाप जारी करते हुए अवगत कराया है कि प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री उ.प्र. डा.संजय कुमार निषाद के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यह शिकायत प्राप्त हुई है कि जनपद के कुछ क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा खरीफ फसलों में अतिवृष्टि में राहत धनराशि वितरण के सम्बन्ध में अवैध धन वसूली की मांग की जा रही है, जिसके सम्बन्ध में जनपद के प्रभावित कृषकों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई लेखपाल या कर्मचारी आदि आपसे राहत सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अवैध धनराशि की मांग करता है, तो तत्काल सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को सूचित किया जाये। दिये गये सम्पर्क नम्बरों में उप जिलाधिकारी ललितपुर मो.नं. 9454416365, उप जिलाधिकारी महरौनी मो.नं. 9454416366, उप जिलाधिकारी तालबेहट मो.नं. 9454416367, उप जिलाधिकारी पाली मो.नं. 9454416369, उप जिलाधिकारी मड़ावरा मो.नं. 9454416376, तहसीलदार ललितपुर मो.नं. 9454416370, तहसीलदार महरौनी मो.नं. 9454416371, तहसीलदार तालबेहट मो.नं. 9454416372, तहसीलदार पाली मो.नं. 9454416378, तहसीलदार मड़ावरा मो.नं. 9454416380 को शामिल किया गया है। उक्त के अतिरिक्त प्रभावित कृषक यदि अपर जिलाधिकारी ललितपुर को अपनी समस्या बताना चाहते हैं, तो अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) मो.नं. 9454417620 से सम्पर्क कर सकते है।