इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के संस्थापक पं.विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी के संस्थापक, श्रीवैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व सांसद (झांसी, हमीरपुर) स्व.डा.पं. विश्वनाथ शर्मा की 83 वीं जयंती सांसद कार्यालय ललितपुर में मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डा.एस.पी.पाठक, सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड., बृजभूषण कटारे, धर्मेन्द्र पाठक, श्याम बिहारी, अमित तिवारी, जीतू, पंकज ताम्रकार आदि उपस्थित थे।