इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। कस्बा निवासी श्रीरणछोर धाम मंदिर के पुजारी की बेटी अनुष्का के अल्पायु में निधन पर एक शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक व्यक्त करने वालों में सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों और गांव के संभ्रांत लोगों ने उनके घर पहुँचकर ढांढस बंधाया। अनुष्का का किडनी फेलियर के चलते भोपाल में इलाज और हर हफ्ते डायलसिस प्रक्रिया चल रही थी। आज अचानक हालात बिगडऩे पर ललितपुर ले जाते समय रास्ते में निधन हो गया। शोक व्यक्त करने वालों में महेंद्र सिंह बुंदेला, जगदीश प्रसाद जैन, शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, जयदेव मिश्र, दीपक जैन, रतनसिंह यादव, नरेंद्र कौन्तेय, छोटे पटेल, सगौरिया, जमुनियां, चीराकोडर, बंट प्रधान कल्यान सिंह पटेल, मुकेश बबेले, साहब सिंह यादव, जितेंद्र यादव, वीरसिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। युवा ब्राह्मण महामंडल जाखलौन से अंकित मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।