प्रयागराज। बड़े हनुमान परिसर में इस बार हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा। 22 से 24 अक्तूबर के बीच भव्य आयोजन होंगे। बाघंबरी मठ के महंत बलवीर गिरि ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा प्रस्तुति देंगे। 22 अक्तूबर को सुबह महागणपति हवन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। शाम को कलश स्थापना, सुदर्शन हवन होगा। 23 अक्तूबर रविवार को हवन पूजन, अभिषेक और शृंगार आरती होगी। शाम सात बजे सामूहिक सुंदरकांड का पाठ अजय याज्ञिक की ओर से किया जाएगा। इसके बाद आठ बजे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की ओर से भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। इसके बाद छप्पन भोग के दर्शन होंगे। छप्पन भोग में विशेष 51 किलो का लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। इसके अलावा 24 को सुबह बाघंबरी मठ में जप और शाम को वास्तु पूजा, हवन होगा।