देश

national

मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अनीता सिंह ने बताया है कि आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेंगा तथा हर दिन-हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम शुरू कर आमजन को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 14 अक्टूबर, मण्डल में 17 अक्टूबर एवं प्रदेश स्तर पर 21 अक्टूबर को मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14 अक्टूबर 2022 को प्रात: 11 बजे से डायट हाल में की जायेंगी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर सकेंगें, इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता कराने के निर्देष दिए जा चुके हैं तथा आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों द्वारा भी विद्यालयों में जा कर छात्र-छात्राओं को सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है। भाषण अधिकतम 3 मिनट की ही होगी। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को रुपएं-5100-द्वितीय को 2100-तृतीय को 1100-का नगद पुरस्कार एवं 501- रूपए के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएगें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'