राकेश केसरी
कौशाम्बी। अपर जिला मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में शान्ति-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है। 15 व 16 अक्टूबर को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी)तथा आगामी त्यौहार-नरक चतुर्दशी, दीपावली,गोवर्धन पूजा,भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती,छठपूजा व सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती,आचार्य नरेन्द्र देव जयन्ती, गुरूनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा पर्व को सकुशल व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया है कि आसन्न राजनैतिक गतिविधियों के चलते यह आशंका है कि ऐसे अवसरों पर कतिपय साम्प्रदायिक, असामाजिक गिरोह-बन्द एवं शरारती तत्व किसी भी स्थान पर किसी भी समय छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर सकतें हैं, जिसके चलते लोक परिशान्ति एवं लोक व्यवस्था सहित विधि व्यवस्था एवं जनसुरक्षा प्रभावित हो सकती हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनजीवन एवं लोक सम्पत्ति की हानि, हिंसा व बल्बा आदि के नियंत्रण/निवारण एवं जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था व लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम करने तथा कोविड-19 (कोरोना वायरस) के नये वेरियन्ट (ओमिक्रोन) संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के उद्देश्य से निषेधाज्ञा जारी किया है।