देश

national

दुष्कर्म पीड़िता ने अनुदान के लिए लगाया वसूली का आरोप

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

पीड़िता ने डीएम को दिया शिकायती पत्र, लिपिक पर कार्रवाई की मांग 

कौशाम्बी।  दुष्कर्म पीड़िता को लाभ देने के नाम पर लिपिक रिश्वत की मांग कर रहा है। पीड़िता ने रिश्वत न देने पर लगभग 20 माह से परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। उसने बुधवार को डीएम को शिकायती पत्र देकर लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रयागराज के उजिहिनी आइमा क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने 22 सितंबर 2020 को पूरामुफ्ती में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। शासन की योजना के मुताबिक यदि अनुसूचित समाज के लोगों के साथ कोई घटना होती है तो उसे आर्थिक मदद दी जाएगी। पीड़िता इस दायरे में आती है। उसने डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि समाज कल्याण विभाग के एक लिपिक उसे 20 माह से योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं। इसके लिए वह 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। वहीं, मामले में लिपिक घनश्याम यादव का कहना है कि पीड़िता की फाइल गुम हो गई थी। ऐसे में उसे योजना का लाभ नहीं मिल सका था। अब दोबारा फाइल बनी है। एक सप्ताह में उसे लाभ मिल जाएगा।


 


 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'