देश

national

बदमाशों के भय से 16 बच्चों ने छोडा विद्यालय

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कैथीपर के 17 बच्चों में मात्र एक छात्र पहुंचा विद्यालय

कौशाम्बी। कैथीपर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय जाते समय मंगलवार को चचेरे भाई-बहन को बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की थी। इसके डर से बुधवार को 16 बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया। 17 बच्चों में मात्र एक छात्र विद्यालय पहुंचा था। पइंसा थाना क्षेत्र के कैथीपर गांव के कक्षा छह के छात्र अंश व चचेरी बहन सावित्री को मंगलवार की सुबह विद्यालय जाते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की थी। हालांकि, दोनों ने अपने साहस का परिचय देते हुए खुद को बचा लिया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस अपने स्तर से बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं, बुधवार को इसके परिणाम बेहतर नहीं दिखे। गांव के लोग घटना से भयभीत हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा। सातवीं का छात्र वीरेंद्र ही विद्यालय पहुंचा। जबकि अंश, सावित्री, धीरेंद्र, सर्वेश, सुभम, मिथलेश समेत 16 बच्चों के माता पिता ने उन्हें विद्यालय नहीं भेजा।

बेले एसओ

थानाध्यक्ष पइंसा विनोद कुमार मौर्या, ने बताया कि बच्चों को विद्यालय आने-जाने के लिए किसी प्रकार का भय करने की जरूरत नहीं है। पुलिस उनकी सुरक्षा में सतर्क है। डायल 112 को भी विद्यालयों के निकट निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।


 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'