देश

national

निषाद पार्टी ने गोविन्द नगर रावतयाना में किया कैम्प

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

ललितपुर। शहर के वार्ड संख्या 14 गोविन्द नगर में एक शिविर का आयोजन निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश रायकवार हरपुरा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में रैकवार, केवट, मल्लाह, निषाद, विश्वकर्मा, सेन, पाल आदि समाज के लोगों को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदत्त अधिकारों को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि समाज की जनसंख्या अधिक है तो राजा भी हमारी समाज का होना चाहिए। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव की ओर इशारा करते हुये कहा कि सजातीय बंधु अधिक से अधिक संख्या में चुनावी मैदान में आयें। इस दौरान पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर मेघराज रजक व गोरेलाल सेन ने सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जिला महासचिव पीयूष रैकवार, जिला सचिव मोहित दुबे, जिला महामंत्री नंदकिशोर रायकवार, प्रभारी भगवत, ब्लाक अध्यक्ष ऊदल विश्वकर्मा, गोरेलाल मड़ावरा, मेघराज रजक के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'