देश

national

चेदिराज महाराज दमघोष की जयन्ती धूमधाम से मनायी

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

समाजोत्थान के लिए कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता : ओमप्रकाश घोष

ललितपुर। रविवार को ग्राम गौना में घोष समाज के लोगों द्वारा चेदिराज महाराज दमघोषजी की जन्म जयंती की बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें ग्राम गौना से घोष समाज जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश घोष एड. की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि चेदि नरेश महाराजा दमघोष का नाम महाभारत काल में सबने सुन रखा होगा। समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष एड. ने कहा कि आज आवश्यकता है तो सिर्फ समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की। उन्होंने कहा कि सजातीय बंधु अपने बच्चों को सुसंस्कारवान शिक्षा मुहैया करायें, ताकि वह आगे चलकर समाज, राज्य और देश का नाम रौशन कर सकें। शिक्षित समाज ही विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकता है, क्योंकि संविधान में प्रदत्त अधिकारों की जानकारी शिक्षा के माध्यम से ही हांसिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक स्तर बढ़ाने के साथ-साथ हमें राजनैतिक दलों में भी सक्रियता दिखानी चाहिए। इस दौरान उम्मेद सिंह उमरिया, रघुराज सिंह बंगरिया, पप्पू रीछपुरा, महिपाल सिंह, सुरेश सिंह, लोकपाल सिंह, प्रतिपाल सिंह, गजपाल सिंह, संजय सिंह, शिशुपाल, अमित सिंह, महेन्द्र सिंह, रवींद्र घोष एड., नरेन्द्र घोष, राहुल घोष, इंद्रपाल घोष, रोहित घोष, उत्कर्ष घोष, प्रिन्स घोष, गौरव घोष, साकेत, निमर्ष घोष, यश आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'