इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र से अपराह्न एक हृदय विदारक घटनाक्रम प्रकाश में आया। यहां के ग्राम अगौरा में मवेशी चराने गये तीन मासूम बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतकों में दो सगे भाई भी हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुये अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अगौरा निवासी दस वर्षीय सूरत सिंह, आठ वर्षीय चन्द्रप्रताप सिंह एवं दस वर्षीय अमित के साथ गांव के पास बनी बड़ी तलैया के पास मवेशी चराने गये हुये थे। यहां मवेशी चराने के दौरान तीनों नहाने के लिए तालाब में उतर गये। नहाते हुये तीनों गहरे पानी में चले गये, जिससे तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम पसर गया, तो वहीं मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया।

Today Warta