देश

national

नगर पालिका परिषद संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

ललितपुर। शासनादेश के अनुपालन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जोन प्रथम के समस्त वार्डों में संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु लार्वा साइड का छिड़काव कराया गया। अभियान में जलभराव वाले स्थलों पर लार्वा साईडों का छिड़काव कराया गया एवं कचरे का उठान कराते हुए किटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। वहीं शासनादेशों के क्रम में नगर पालिका द्वारा नझाई बाजार, घण्टाघर होते हुए सावरकर चैक तक प्रतिबन्धित पॉलीथीन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 56.8 किग्रा. प्रतिबन्धित पालीथीन एवं डिस्पोजल जब्त करते हुए पचास हजार रुपये का जुर्मान वसूला गया। अभियान के दौरान ईओ, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, स्वास्थ्य लिपिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समन्वयक, शमीम खांन, हैड स्वास्थ्य नायक, जोन पर्यवेक्षक सहित आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'