देश

national

प्रयागराज में तीन स्थानों में मूर्ति विसर्जन होना शुरू, बारिश बढ़ा रही मुश्किलें

Wednesday, October 5, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज : संगम नगरी में  पूजा पंडालों में सजी देवी प्रतिमाओं का विसर्जन पहले से तय किए गए तीन स्थलों फाफामऊ, झूंसी और पुरमुफ्ती में होना शुरू हो गया है। हालाँकि बारिश के कारण हर जगह कीचड़ होने का खतरा बढ़ गया है। इधर प्रतिमा विसर्जन की टोलियों की भीड़ को देखते हुए बांगड़ धर्मशाला, जीटी रोड, अलोपीबाग चुंगी के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है। इधर से उन्हीं वाहनों को अंदावा के लिए जाने की अनुमति होगी, जो प्रतिमा विसर्जन से संबंधित होंगे।#झूंसी स्थित त्रिवेणीपुरम से भी अंदावा की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। यहां से विसर्जन वाले वाहन ही जा सकेंगे। #फाफामऊ स्थित बेला कछार में भी मूर्ति विसर्जन होना है। यहां भी वाहनों का दबाव बनने पर #तेलियरगंज मलाका और फाफामऊ बाईपास पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'