प्रयागराज। पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीस्वर जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने मेजारोड के डीजीएस गेस्ट हाउस मे आयोजित रामकथा में प्रवचन देते हुए कहा कि अपना काम ईमानदारी से करना ही सबसे बड़ी भक्ति है। वह बोले भक्ति निष्ठा मांगती है। आप भक्ति को निष्ठा दीजिए वह आपको प्रतिष्ठा देगा। दिव्यांगोत्थान श्रीराम सेवा ट्रस्ट (न्यास) द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आयोजन समिति के अभिषेक तिवारी "टिंकू"ने बताया यह रामकथा 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित की गई है।कथा का समय शाम 3 बजे से 6 बजे तक नियत किया गया है।