देश

national

10 थानेदार समेत 39 दारोगा इधर से उधर

Saturday, October 29, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

कुछ की गयी थानेदारी, नए पुलिस कर्मी को मिला प्रभार

प्रयागराज। एसएसपी शैलेष पांडेय ने 39 दरोगा और इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कुछ की थानेदारी गई तो नए को प्रभार मिला। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को नैनी, ज्ञानेश्वर मिश्र को मेजा, वीरेंद्र सोनकर को खीरी, अरविंद गौतम को मांडा, रामआश्रय यादव को करेली थाने का प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर अनिल को बारा, सुरेंद्र वर्मा को प्रभारी डायल 112, अरुण कुमार को विवेचना सेल, यशपाल सिंह को फूलपुर, अनिल वर्मा को विवेचना सेल, कमलेश कुमार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षण हंडिया, सुनील बाजपेयी को अतिरिक्त प्रभारी झूंसी और दरोगा धीरेंद्र सिंह को थाना प्रभारी झूंसी बनाया है। दरोगा अमित कुमार को विवेचना सेल, अश्वनी सिंह को थाना प्रभारी शाहगंज, अरविंद राय को थाना प्रभारी सरायइनायत, सुनील दुबे को एसएसआई नवाबगंज, महाबीर सिंह को चौकी प्रभारी बड़गांव, निखिलेश तिवारी को थाना धूमनगंज, दीवाकर सिंह को चौकी प्रभारी भीरपुर, राम बहादुर को चौकी बक्शी दारागंज, जगनारायण चौकी प्रभारी करबला, राजीव श्रीवास्तव को एसएसआई थरवई बनाया है। दरोगा अतुल मिश्र चौकी प्रभारी यूनाइटेड कॉलेज, महेश मिश्र को चौकी प्रभारी राजरूपपुर, सचिंद्र यादव को चौकी प्रभारी डांडी, रामबहादुर वर्मा थाना सिविल लाइंस, आशीष यादव को चौकी प्रभारी डिघिया, कैलाश सिंह को कर्नलगंज, हरिश्चंद्र शर्मा को थाना उतरांव, अबु तालिब जैदी को थाना कोरांव, महेश चंद्र को उतरांव, मंगला सिंह यादव को सोरांव, शैलेंद्र कुमार को घूरपुर, दिनेश पांडेय को मेजा, शमशाद हुसैन को हाईकोर्ट सुरक्षा, इम्तियाज अहमद को उतरांव,ट्रेनी दरोगा मोनिश आलम को फूलपुर और आकाश यादव को धूमनगंज थाने में पोस्टिंग हुई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'