रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बाद शहर से गांव तक लोग दहशत में हैं। बीमारी से बचने के लिए लोग एंटी लार्वा और कीटनाशक छिड़काव करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। नगर निगम, पंचायतें और स्वास्थ्य विभाग सभी जगह एंटी लार्वा और कीटनाशक छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। प्रयागराज स्थित लोको कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी 20 दिन से एंटी लार्वा और कीटनाशक छिड़काव के लिए गुहार लगा रहे हैं। रेलवे प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पाइप में लीकेज से गड्ढे में पानी भरा है। अब यही पानी सड़क पर बहने लगा है। इसकी शिकायत की गई, लेकिन न लीकेज की मरम्मत हुई और न ही दवाइयों का छिड़काव हुआ। ऊंचवागढ़ी के अभिषेक ने बताया कि घरों के सामने नालियां चोक हैं। नालियों के पानी में एंटी लार्वा और कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।