देश

national

चरवा मे आज बारिश के बीच संपन्न हुआ मेला और दंगल

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

अजमल हरियाणा बने दंगल के चैंपियन तो द्वितीय और तृतीय चैंपियन रहे कपिल महाराज टाटा और लालता हकिंपुरी

कौशाम्बी। चरवा नगर पंचायत का मेला और दंगल बारिश के बीच संपन्न हो गया। बारिश के बावजूद दूर दराज से आए पहलवानों का जोश उफान पर रहा। चरवा मे हुए दंगल में कुल 25 कुस्ती हुई। जिसमे सभी पहलवानों ने अपनी पहलवानी का जौहर दिखाया। इस दंगल मे तीन चैंपियन की ट्रॉफी रखी गई। जिसमे प्रथम चैंपियन हरियाणा से आए पहलवान अजमल ने उठाया। अजमल लड़ने के लिए अपने जोड़ीदार पहलवान को ललकारते रहे मगर कोई लड़ने नहीं आया इस तरह अजमल बिना लड़े ही चैंपियन घोषित हो गए। दूसरे चैंपियन के रूप में कपिल महाराज बलीपुर टाटा ने अपने विरोधी मेरठ से आए समीर को हरा कर चैंपियन बने। और तृतीय चैंपियन का खिताब लालता हकीमपुर को गया जो बिना लड़े ही तृतीय खिताब के विजेता बन गए। इस मेले का आयोजन आदर्श रामलीला कमेटी चरवा  द्वारा संपन्न कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'