राकेश केसरी
सिराथू तहसील के 40 बीघे के रकबे में कृषि विभाग करायगा हरे चारे की बुआई
कौशाम्बी। सिराथू तहसील की 18 गोशालाओं में मवेशी संरक्षित हैं। इनके लिए अब हरे चारे का इन्तजाम किया जाना है। यह चारा गांव में छोड़ी गई गोचर की भूमि पर उगाया जाएगा। इसकी योजना तैयार हो चुकी है। कृषि विभाग गांव में छोड़ी गई भूमि पर चारे का उत्पादन करेंगा। एसडीएम राहुल देव भट्ट ने सिराथू व कड़ा ब्लाक के बीडीओ व सर्किल क्षेत्र की तीनों नगर पंचायत के अधिकारियों को पत्र भेजकर चारागाह के लिए सुरक्षित भूमि को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। गोशालाओं में संरक्षित मवेशियों के सामने हरे चारे की समस्या रहती है। ऐसे में अब गांव में गोचर के लिए संरक्षित भूमि पर हरा चारा उगाने की योजना है। शासन के निर्देश पर सिराथू तहसील के 18 गोशालाओं में संरक्षित एक हजार 600 मवेशियों के लिए हरा चारा उगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 40 गांव में गोचर के लिए संरक्षित भूमि में हरा चारा तैयार होगा। उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कड़ा व सिराथू के साथ ही नगर पंचायत अजुहा, सिराथू व दारानगर नगर को पत्र लिखकर अभिलेखों में दर्ज चारागाह के नाम की भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया। उन्होंने भूमि पर कृषि विभाग के सहयोग से हरा चारा उगाए जाने की बात कही है।

Today Warta