देश

national

उपकेंद्र में चस्पा करें बकाएदारों की सूची

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

अधीक्षण अभियंता ने उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण
बिजली चोरी करने वालों पर दर्ज कराएं मुकदमा

कौशाम्बी।  पश्चिमशरीरा विद्युत उपकेंद्र का शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव व अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विद्युत उपकेंद्र में रखी मशीनों के साथ दस्तावेजों को भी खंगाला। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विद्युत चोरी को लेकर अभियान चलाएं। बिजली चोरी करते जो पकड़े जाएं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के बकाएदारों की सूची केंद्र के बाहर चस्पा करने के भी निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में खलबली मची रही। अधिकारियों ने उपकेंद्र के अंदर ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर की स्थिति का निरीक्षण किया और विद्युत वितरण रोस्टर रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज चेक किए। मीटर रीडर व लाइनमैन को भी सक्रिय रहने की हिदायत दी, जिससे समय पर मीटर रीडिंग का काम पूरा हो सके। इस दौरान एसडीओ आदर्श केसरवानी, जेई आकाश सिंह, हर्ष पांडेय, प्रवीण अर्कवंशी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'