राकेश केसरी
कौशाम्बी। कड़ा धाम कोतवाली के अंतर्गत जहान पुर गांव में बीती रात ग्रामीणों ने एक भैंस चोर को पकड़ा पुलिस के हवाले कर दिया बीती रात जहान पुर के किसान भूपत पाल के घर के बाहर बंदी भैंस को चोर लोग खोल रहे थे तभी आहट सुनकर घर के लोगों की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और भैंस खोल रहे चोरों को दौड़ा कर पकड़ा जिसमें एक चोर ग्रामीणों के पकड़ में आ गया ग्रामीणों ने ११२ नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ कर थाने लाई और लिखा पढ़ी करके उसको जेल भेज दिया चोर की शिनाख्त आसिफ पुत्र हसीन गिरधरपुर गढ़ी के रूप में की गई।

Today Warta