इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र
अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर उठायी मांग
ललितपुर। आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के मद्देनजर संविदा कर्मियों को उनके मानदेय का भुगतान ससमय कराये जाने की मांग को लेकर निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने एक ज्ञापन विद्युत वितरण खण्ड के अधीक्षण अभियंता को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मे.नेशनल कम्पनी का कार्यकाल माह सितम्बर तक था। इसके बाद अक्टूबर से पी.आर. ऐजेन्सी को विभाग से करार किया। माह अगस्त और माह सितम्बर का वेतन बकाया चल रहा है। गरीब श्रमिको का भुगतान हमेशा से ही लाम्बित चला आ रहा है। सम्विदा कर्मियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हे अपनी जीविका चलाने में काफी समस्या आ रही हैं। सभी भुखमरी की कगार पर है। अतएव उन्होंने अधीक्षण अभियंता से निविदा/सम्बिदा कर्मियों का दो माह का भुगतान कराने की मांग उठायी है। अन्यथा की स्थिति में आगामी 15 अक्टूबर 2022 से धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष विनय मिश्रा, महामंत्री विवेक श्रीवास्तव, अब्दुल हक, लखनलाल, सतेन्द्र, अनुज सिंह, कृपाल, आनंद, देशराज, हाकिम, उजागर सिंह, जय हिन्दर, हरीसिंह, सुरेन्द्र सिंह के अलावा अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।