देश

national

मुलायम सिंह यादव का पूरा जीवन युवाओं को एक प्रेरणा : सपा

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र

नेताजी के निधन पर सपा कार्यालय में हुयी शोकसभा

ललितपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक/संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन हो जाने पर एक शोक सभा स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। सभा में नेताजी के जीवन व संघर्षों को लेकर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुये उनके संपूर्ण जीवन को दार्शनिक बताया और प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मौके पर समाजवादी चिंतक विचारक डा.राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि विचार गोष्ठी भी संपन्न हुयी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष जयराम सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, उत्तमसिंह चौहान, यादवेन्द्र सिंह, धनीराम रजक, गिरधारी सिंह, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, राजेश यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, बालकृष्ण नायक, स्नातक विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, खिलान सिंह, आल्हा प्रसाद, मुन्ना रजक, रामविलास रजक, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, गीता मिश्रा, आरती अम्बेड़कर, आरिफ कुरैशी, इन्द्रपाल सिंह, तिलक, शत्रुघन यादव, परवेज पठान, शाकिर अली, शेर सिंह, रामप्रताप, नवल घावरी, सीताराम, राजेन्द्र सिंह, दीपक यादव, दातार सिंह, मेघनाथ, आधार यादव, नेपाल सिंह, हृदेश यादव, रामजीवन, नरेन्द्र सिंह, रमेश यादव तालबेहट, निशांत जैन, जितेन्द्र यादव, ऋतुराज निर्मोही, विजय परिहार, हरिपाल रजक, दुष्यंत बड़ौनियां, नरेन्द्र सिंह, अरमान कुरैशी, राहुल, सुजान सिंह, आनंद सेंगर, हरप्रसाद, राममूर्ति तिवारी, सोबरन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, बादाम सिंह, रहीश यादव, पुष्पेन्द्र, आजाद सिंह, राघवेन्द्र, शाहिद, जयपाल, प्रियंक, ओमकेश, मंगल सेन, महेन्द्र लोधी, पवन, रोहित जैन, प्रदीप जैन, महेन्द्र साहू, कुंजन सिंह, भगवत, डा.शिशुपाल लोधी, इन्द्रपाल, सोन सिंह, माताब सिंह, राजपाल सिंह, भान सिंह, विनोद, नरेन्द्र राठौर, नीलू, धर्मेंद्र, मूरत सिंह, ताज अली, शोएब, खेमचंद्र लोधी, जावेद खान, इखलाख मंसूरी, गौतम यादव, छक्कीलाल, शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'