संजय धर द्विवेदी
1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण
लालापुर, प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा अब पीडब्ल्यूएस परम रत्न व श्रीराम ग्लोबल अवार्ड के साथ देवालय में प्राण प्रतिष्ठा के संग देव स्थापना तथा सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा जिसमें भारत वर्ष के लगभग सभी राज्यों के पीडब्ल्यूएस स्वयंसेवक व विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे।उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि इस कार्यक्रम में देवालय में देव मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारा तथा पीडब्ल्यूएस परम रत्न, श्रीराम ग्लोबल अवार्ड संग संगठन के स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं तथा भारत के लगभग सभी राज्यों के विशिष्ट समाजसेवियों का सम्मेलन भी आयोजित होगा।बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परमेंदु शिक्षा सदन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Today Warta