संजय धर द्विवेदी
कार्तिक पूर्णिमा को 125000 दीपदान
लालपुर, प्रयागराज। जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट विगत दो दशकों से तीर्थराज प्रयागराज के अरैल संगम तट के महाकाल घाट पर नियमित गंगा स्वच्छता अभियान के साथ गंगा आरती एवं आध्यात्मिक कार्य व जन जागरण कर रहा है। इस समय कार्तिक माह में एक महीने का विशेष नियमित दीपदान भी चल रहा है। आज के गंगा आरती व दीपदान के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने बताया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर 125000 (सवा लाख) दीपदान के साथ सवा कुंटल खीर के महा प्रसाद का वितरण भी होगा। गंगा स्वच्छता अभियान के जन संदेश सम्बन्धी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आम जनमानस मां गंगा को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करे तथा गंगा किनारे आने वाले लोग इसमें अपने पाप धोएं न कि गन्दगी। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोपाल जी महाराज, सचिव रंजय मिश्रा, जीत नारायण तिवारी, वासुदेव पण्डित, अनिल तिवारी, पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद, पीडब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, दीपा मिश्रा, शिवम मिश्र, अनिल कुमार केशरवानी, ननकाई यादव, भैया लाल मिश्र, सुरेश निषाद आदि दर्जनों गंगाभक्त उपस्थित रहे।

Today Warta