राकेश केसरी
कौशाम्बी। विकास खण्ड सिराथू के रामपुर धमावा गांव में इन दिनों संक्रमण फैलने की वजह से आधा दर्जन के करीब लोग बीमारी की चपेट में आ गए है। वही धमावा गांव की भानू प्रताप सिंह की पत्नी अल्पना सिंह डेंगू की चपेट में बताई जा रही है जिसको परिजन इलाज के लिए एक हफ्ते पहले प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है वही गांव के अंशुमन , अनुभव सहित अन्य कई लोग भी डेंगू की चपेट में बताए जा रहे हैं । संक्रमण की बीमारी को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू के अधीक्षक डॉ औचित्य सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रामपुर धमावा गांव पहुची जहा चिकित्सको ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करते हुए संक्रमण बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया । स्वास्थ्य विभाग की टीम में एमओ डॉ रोहित सिंह , एलटी हिमांशु प्रजापति , फिजियो बेलाल अहमद , सोमेंद्र मणि त्रिपाठी , रमाकांत आदि लोग मौजूद रहे ।

Today Warta