देश

national

आगामी त्योहारों को लेकर एडीजी ने उन्नाव शहर की परखी सुरक्षा व्यवस्था

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। शुक्रवार को अचानक एडीजी ज़ोन लखनऊ ब्रज भूषण उन्नाव कोतवाली पहुंचे जहा उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा वही बीते दिनों भदोही में हुई दुर्गा पंडाल में हृदय विदारक घटना के बाद लखनऊ जोन के एडीजी ने उन्नाव शहर पहुंचकर शुक्रवार को रामलीला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ रावण दहन की तैयारियों का जायजा लिया है। एसपी के साथ शहर में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों से बातचीत की है। बारावफात के त्यौहार को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर बात की। एडीजी ज़ोन लखनऊ ब्रज भूषण शुक्रवार उन्नाव कोतवाली पहुंचे। जहां पहले से मौजूद पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, एएसपी शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने उन्हें सलामी दी। सलामी के बाद कोतवाली के कार्यालय में पहले से मौजूद धर्म गुरुओं के साथ उन्होंने आगामी त्यौहारों को लेकर बातचीत की। एडीजी ने कहा आगामी शनिवार को कई त्यौहार है बाल्मीकि जयंती है शरद पूर्णिमा है उन्नाव में दो रामलीला होती हैं बहुत पुरानी रामलीला है। उनका रावण दहन होता है जुलूस निकलेगा। इसी दिन बराबफाद है। बारावफात का भी त्यौहार मनाया जाता है इसका भी शहर में जुलूस निकलेगा। सारे त्यौहार बहुत अच्छे माहौल में संपन्न हो। इसके लिए हम लोग व्यवस्था कर रहे हैं जितनी भी समितियां हैं रामलीला कमेटी है। बारावफात की समिति हैं सब से वार्ता की गई है वार्ता कर सब के अलग-अलग टाइम तय किए गए हैं। सहयोग के साथ अच्छे माहौल में त्यौहार संपन्न कराए जाएंगे। निरीक्षण कर एडीजी जोन वापस लौट गए।बारावफाद के पर्व को लेकर एडीजी एसपी के साथ उन्नाव शहर के बड़ा चौराहा, धवन रोड, छोटा चौराहा पहुँचे। जहां पर उन्होंने निकलने वाले जुलूस को लेकर मार्ग देखे हैं। उन मार्गो पर कुछ खामियां पाई गई हैं जिनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। जुलूस के दौरान विद्युत सप्लाई बंद रखने की भी बात कही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'