मोहम्मद जमाल
उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में नन्दलाल ज्वैलर्स की दुकान में लगे शटर के ताले तोड़कर चोरों ने बीती रात लगभग दो लाख के जेवर व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह जानकारी मिलने के बाद दूकान स्वामी ने घटना की तहरीर बारासगवर पुलिस को दी है। टेढ़ा निवासी नन्दलाल सोनी की ज्वैलरी की दुकान नन्दलाल ज्वैलर्स के नाम से गांव में ही टेढ़ा चिलौली रोड पर स्थित है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे शटर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 12 जोड़ी तोड़िया, 800 ग्राम चांदी, एक तोला सोना, 2500 रुपया नगद पार कर दिया। दुकान स्वामी नन्दलाल सोनी ने बताया कि दुकान के पास पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद जाकर देखा तो शटर के ताले टूटे पड़े थे। दुकान के अन्दर रखी अलमारी से जेवर व नगदी गायब था। उसके बाद बारा सगवर पुलिस को घटना की सूचना दिया। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि चोरी घटना की तहरीर मिली है। जांचोपरांत घटना का मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बहुत जल्द ही हुई चोरी का खुलासा करने का प्रयास होगा।

Today Warta