राकेश केसरी
कौशाम्बी। केन कनवार स्थित धर्मा देबी इंटर कालेज व अमिरतापुर स्थित जय मां दुर्गा इंटर कालेज के छात्र छा़त्राओ ने दीपावली पर्व पर पटाखो से फैलने वाले प्रदूषण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर छात्र छात्राओ ने स्लोगन लिखे तख्तियो के साथ ग्रामीणो को प्रदूषण से होने वाली बीमारियो के प्रति सचेत करते हुए उनके प्रदूषण न फैलाने वाले पटाखे जलाने की अपील किया। जबकि धनतेरस व दीपावली के पर्व पर डीडी कांवेंट स्कूल केन कानेमई के छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगे फूलों और दीप धूप से भरी थाली लेकर गणेश जी एवं लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मौजूद रहे प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते सम्मानित किया।

Today Warta