देश

national

परिषदीय विद्यालय अमिरसा में बच्चों ने स्कूल के दिखाई रामलीला

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी। नेवादा विकासखण्ड के अमिरसा प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को दीपावली के अवसर पर रामलीला का मंचन किया गया। कक्षा प्रथम से पांचवीं कक्षा के छोटे- छोटे बच्चों ने रामायण के भिन्न- भिन्न पात्रों जैसे राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण व वानर सेना इत्यादि का अभिनय कर मानवीय गुणों को उजागर किया। इन बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम जैसा आज्ञाकारी पुत्र, सीता जैसा त्याग, लक्ष्मण जैसा प्रेम और हनुमान जैसे कर्तव्यनिष्ठ होने का संदेश दिया। राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका अनुराधा पांडेय ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीपोत्सव का अर्थ सहित विवेचन किया। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास की अमावस्या के दिन ही भगवान श्री राम, माता सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस लौटे थे। भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के आने की खुशी में पूरा अयोध्या झूम उठा था और दीयों के प्रकाश से उन तीनों का स्वागत किया गया था। इस दिन को भगवान श्री राम के जीत की खुशी के तौर पर ही मनाया जाता है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अनूप मिश्रा, नीलम मिश्रा, प्रियंका, शबीना आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'