देश

national

दीपावली: जुएं की फड़ो में लग रहे लाखो के दांव

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा कस्बे में वार्ड नम्बर 3 व वार्ड नम्बर 9 में सुबह से जुआ फड सज जाता है। बताया जाता है,जुएं के फड में प्रतिदिन लाखो के दाव लग रहे है। क्षेत्रीय लोगो के मुताबिक जुए की फड से स्थानीय पुलिस सुविधा शुल्क ले रही है,जिसके चलते कारवाई नही कर रही है। जबकि जुए में हारने वाले युवक चोरी,लूट जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है। इसी तरह से पिपरी थाना क्षेत्र में इन दिनों जब दीपावली नजदीक है उससे पहले ही जुवारियों शराबियों की जमघट जगह जगह गांव.गांव देखी जाने लगी है। क्योकि ऐसे लोगों को इस पर्व का खास इन्तजार रहता है। चायल सर्किल के पिपरी थाना का कोई ऐसा गांव नही है,जहां जुएं की फड़ व कच्ची शराब की भट्टियां ना धधकती हो। जबकि चायल सर्किल अंतर्गत तीन थानों का लम्बा क्षेत्र है तीनोें थानों के क्षेत्र में खुलेआम जुएं खेलते हुए जुवारियों को देखा जा रहा है सर्किल में ऐसा कोई गांव नही है जहां पर कच्ची शराब ना बनती हो या ना बेची जाती हो इसी वजह से अपराध और अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है लेकिन पुलिस अपनी हनक और माहवारी में मशगूल नजर आ रहे है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'