कौशाम्बी| हर माह की 24 तारीख को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस दिपावली के त्योहार पर छुट्टियों के कारण 28 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा | कार्यक्रम में जनपद के सभी फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी | डॉ. सुष्पेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ही विस्तारित रूप है। इसमें जनपद के सभी एफआरयू सेंटर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस बार 24 तारीख को अवकाश होने के चलते यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर को आयोजित होगा | डॉ. एस.के झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी आरसीएच ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच नि:शुल्क करती हैं। जटिलता होने पर महिला को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। इन्ही चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में जनपद के एफआरयू पर जांच की जाती है| मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट् आकश दीप ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा |
इन केंद्रों पर आयोजित होगा विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम दिवस
जिला महिला चिकित्सालय,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायअकिल,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनेली,

Today Warta