राकेश केसरी
एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित हांेगे विभिन्न कार्यक्रम
कौशाम्बी। प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को भारत के राजनीतिक एकीकरण में ंप्रमुख भूमिका निभाने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकीकरण के रूप में अत्यन्त भब्यता एवं गरिमा के साथ मनाया जाता है। शासन द्वारा इस वर्ष भी 31 अक्टूबर 2022 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकीकरण के रूप में मनाये जाने के निर्देश दियें गये हैं। इस अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता प्रतिज्ञा लिया जायंेगा। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट तथा अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जायंेगा। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से जनपद में एकता दौड़ का आयोजन किया जायंेगा। उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवन, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेंगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियांे को प्रमाण पत्र एवं प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताआं को पुरस्कार राशि दी जायंेगी। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाआंे को जोड़कर इस जयन्ती का आयोजन किया जायंेगा। इसके साथ ही इस अवसर पर महत्ता व गरिमा के अनुरूप अन्य उपयुक्त कार्यक्रम भी आयोजित किये जायंेगे।