राकेश केसरी
कौशाम्बी। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा पर खराब हैण्ड पंप का ग्रहण लगा हुआ है। उदासीनता के चलते क्षेत्र में लगे इण्डिया मार्का हैण्ड पंपों की स्थिति बदहाल है। मरम्मत न होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नही मिल पा रहा है। सिराथू व कड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए इंडिया मार्का हैंडपम्प लगाये गये हैं। अधिकांश हैंडपम्पों के खराब रहने से ग्रामीण को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी क्षेत्र के बन्द पड़े हैण्ड पंपों को सम्बंधित विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया गया।