देश

national

क्षेत्रीय बाजारो में घटतौली का दंश झेल रहे उपभोक्ता

Saturday, October 29, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र की प्रमुख सब्जी बाजारों में पत्थर के घिसे बाट का प्रयोग करके उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। शिकायतों के बावजूद बाट-माप विभाग खामोश है। तहसील क्षेत्र की सब्जी बाजारों व कंट्रोल की दुकानों पर घिसे-पिटे पत्थर के बाटों का प्रयोग किया जा रहा है। इससे अक्सर दुकानदार व ग्राहकों में तू-तू, मैं-मैं होती है। क्षेत्र के चायल, मनौरी, चरवा, पूरामुफ्ती, काजीपुर, तिल्हापुर मोड़, नेवादा, सरायअकिल व सल्लाहपुर आदि बाजारों में घटतौली हो रही है। इन जगहों पर घिसे-पिटे बाट-माप का प्रचलन चरम पर है। विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। इससे दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'