देश

national

सौतेले भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta






राकेश केसरी

घटना के बाद से परिजनों में मचा कोहराम,आरोपी पडोसी की बाइक लेकर फरार

मृतक के पिता ने किया था तीन शादियां,मृतक दूसरी पत्नी का था बेटा,जबकि आरोपी तीसरी पत्नी का बेटा था  

कौशाम्बी। मो0 पुर पंइसा कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर अनेठा गांव में आज एक भाई ने भाई को कुल्हाडी से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया। वही घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,जबकि मुहल्लें के लोगो में घटना को लेकर कई तरह की चर्चा व्याप्त है। बतां दें कि गुरूवार की सुबह 9 बजे मोहम्मद फैयाज पुत्र मोहम्मद आरिफ अपने घर के दरवाजे के सामने कुर्सी पर बैठा था,तभी घर के अंदर से मृतक का सौतेला भाई मोहम्मद आमिर 26 पुत्र मोहम्मद आरिफ कुल्हाड़ी लेकर बाहर निकला और अपने सौतेले भाई के पास बैठकर पहले से रखे हुए पत्थर में अपने कुल्हाड़ी में धार तेज करने लगा,तो मोहम्मद फैयाज ने पूछा कि कुल्हाड़ी से क्या काटना है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आमिर ने बताया कि लकड़ी काटना है और उसके कुछ समय बाद ही आमिर ने अपने सौतेले भाई फैयाज के पीछे जाकर कुल्हाड़ी से गर्दन पर ताबड़तोड़ तीन वार कर के मौत के घाट उतार दिया,जबकि घटना को अजांम देने के बाद अपने पड़ोसी की मोटरसाइकिल लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक अपने सगे भाइयों में चैथे नंबर का था,जिसकी ससुराल स्थानीय थाना क्षेत्र  के कैथीपर में थी। मृतक अपने पीछे पत्नी तौहिदाबानो,दो पुत्र फैज 4 वर्ष, अयान दो वर्ष को छोड़ गया। जानकारी के मुताबिक मृतक फैयाज के पिता ने तीन शादियां की थी,पहली पत्नी से एक लड़का है,जो अपने लड़के साथ घुघुस कालरी महाराष्ट्र में रहती है,दूसरी पत्नी से 6 लड़के थे,एवं तीसरी पत्नी से दो लड़के पैदा थे,जिसमें से आरोपी युवक दूसरे नंबर का था,मृतक के बड़े भाई मोहम्मद वारिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रोगी था,जिसका इलाज तीन-चार माह से प्रयागराज के डा0 संजय अस्थाना से चल रहा था,दवा फायदा न होने पर बुधवार को प्रयागराज के ही डा0 एसपीएस चैहान से इलाज करवाया था।

आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित
सुबह-सुबह हत्या की सूचना पर सीओ सिराथू डा0 केजी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे,पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। क्षेत्राधिकारी सिराथू ने पंइसा कोतवाल को पुलिस की टीम गठित करके तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। जबकि मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'