राकेश केसरी
कौशाम्बी। जनपद न्यायालय में मुकदमें की पैरवी करने आये एक वृद्व की आज 48 खम्भा परिसर स्थित अधिवक्ता की सीट पर पहुचते ही अचानक तबियत खराब होने पर बेहोस होकर गिर पडा। अधिवक्ताओ व तमाम लोगो की मौके पर भीड जमा हो गई,पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी गई,मौके पर पहुची पुलिस ने बेहोस वृद्व को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा,जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पोतनिहा का पुरवा मजरा सेंगरहा निवासी संतोष कुमार 65 वर्ष एक मुकदमे की पैरवी करने जिला न्यायालय आया था,पेशी के दौरान अपने अधिवक्ता के पास 48 खंभा पहुंचा,इसी समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा जमीन पर गिरते ही वकीलों मे सनसनी फैल गई,घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा,चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। वही सूचना के परिजन भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुच गये है।