देश

national

कौशाम्बी के 16 प्रमुख चौराहों का नाम महापुरूषों के नाम पर किये जाने का सांसद ने रखा प्रस्ताव, जिपं में हुआ अनुमोदन

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी की बेटी सुनीता का किया गया अभिनन्दन

जिपं अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी। अध्यक्षा, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर की अध्यक्षता मंे जिला पंचायत की बैठक रत्नावली सभागार में आहूत की गई। बैठक में सांसद विनोद सोनकर, ब्लॉक प्रमुखगण एवं सदस्य, जिला पंचायत द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को अनुमोदित किया गया तथा सासंद के द्वारा जनपद के 16 प्रमुख चैराहों मंझनपुर चैराहा, ओसा चैराहा, करारी चैराहा, बेनीराम कटरा चैराहा, करन चैराहा, भरवारी बाईपास चैराहा, पुरामुफ्ती चैराहा, चरवा चैराहा, तिल्हापुर चैराहा, उदहिन चैराहा, नारा चैराहा, अजुहा चैराहा, देवीगंज चैराहा, पश्चिम शरीरा चैराहा, बैरागीपुर चैराहा एवं सैनी चैराहा का नामकरण महापुरूषों के नाम पर किये जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में सदन द्वारा एशियाई यूथ चैम्पियनशिप मंे 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर देश, प्रदेश एवं जनपद को गौरवान्वित करने एवं ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जनपद कौशाम्बी की बेटी सुनीता का अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही सांसद के द्वारा सुनीता के घर तक सड़क का निर्माण, जनपद के किसी चैराहे का नाम सुनीता के नाम पर रखने एवं नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में सदन द्वारा जिला पंचायत के स्वायत्तता के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर सम्पत्तियों के सृजन एवं अनुरक्षण के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी तथा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित गोवंशों व दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं के परिवहन के लिए कैटिल कैचर व्हीकल के क्रय एवं संचालन की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा ऐतिहासिक स्थल पभोषा के सौन्दर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मनरेगा कन्वर्जन्स के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 21 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, ससुर खदेरी नदी का पुनरूद्धार, उद्यान विभाग के 2 हाईटेक नर्सरियों का निर्माण एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी डॉ0 विश्राम एवं अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'