देश

national

किसान पीएम कुसुम के तहत अनुदान पर सोलर पप्म के लिए करें आवेदन

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी 

कौशाम्बी। उप कृषि निदेशक उदयभान सिंह गौतम ने किसानों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) सोलर पप्म वित्तीय वर्ष 2022-23 योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पप्म पाने के लिए विभागीय वेबसाइट पर 22 अक्टूबर २०२२ से (अतिदोहित/क्रिटिकल को छोड़कर) ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें हैं। इसके लिए कृषि विभाग में पंजीकृत कृषक ही पात्र होंगे,पहले आओ-पहले पाओं टोकन के आधार पर चयन किया जायेगा।
   

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'